बिहार फ्री लैपटॉप योजना 10वीं एवं 12वीं पास छात्रों के लिए प्रोत्साहन इनाम देने का एक तरीका है. जिस लैपटॉप की मदद से विद्यार्थी आगे की पढ़ाई को जारी रख सकेंगे।
अभी के समय में अधिकतर छात्र-छात्रों ऑनलाइन पढ़ाई ज्यादा करते हैं और बिहार सरकार ने इस योजना से प्रोत्साहन करने का काम किया है। 10वीं और 12वीं पास छात्र लैपटॉप की मदद से आसानी से ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते हैं।
इस योजना के तहत छात्रों को फ्री लैपटॉप के साथ ₹5000 की आर्थिक सहायता भी प्रदान की जायेगी। लैपटॉप पर पढ़ाई के साथ-साथ छात्र नई-नई डिजिटल स्किल भी सकते हैं।
इस योजना का लाभ उठाने के लिए छात्र 10वीं या 12वीं के साथ बिहार का निवासी होना चाहिए, इसके अलावा विद्यार्थी कौशल युवा प्रोग्राम कोर्स करके सर्टिफिकेट प्राप्त किए हो तथा उसके परिवार की वार्षिक आय 3 लाख से कम हो।
इस योजना में आवेदन करने के लिए छात्र के पास आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो, कुशल युवा प्रोग्राम का सर्टिफिकेट होना जरूरी है।
इस योजना में आवेदन करने के लिए आप बिहार फ्री लैपटॉप योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।